Hind Poem On Ram Janam

मनु शतरूपा ने दूसरा जन्म हरि भजन से पाया था,
श्री हरि को संतान रूप में पाने का वर मांगा था ||
धन धान्य समृद्धि से भरपूर अयोध्या नगरी थी 
कुलदीपक बस आ जाये ये सोच के नगरी रोती थी  ||

पांच इंद्रियों को वश में करें महल में बंदी बनाकर रखते थे, 
झाड़ू करने जिनके यहां इंद्र की अप्सरा आती थी 
ऐसे राजा दशरथ और कौशल्या महारानी थी  ||
सुमित्रा और  कैकई  राजा को सबसे ज्यादा प्यारी थी

कुलदीपक आ जाए यह आस मन में पाली थी,
लेकिन समय में भी इनकी कठिन परीक्षा ली थी ||

जहां करुणा और प्रेम हो वही तो भक्ति पकती है 
भक्ति और प्रेम मिलकर भगवान को अपनी ओर खींचती है 
श्री गुरु को प्रसन्न कर प्रथम परीक्षा सफल हुई

lभक्ति के साथ यज्ञ किया सफलता दूसरी परीक्षा में पाई
समय के साथ धैर्य रखा अंतिम चरण भी सफल हुआ ||

बरसो इंतजार के बाद वह चैत की नवमी आई थी 
राम के जन्म
की वह अमृत बेला आई थी 
चार लाल हुए दशरथ के, नगरी में खुशियां छाई थी 
 महल का सीना धड़क उठा, ऐसी प्रेम की बरखा आई थी ||

जिसके रहते सब आनंद हो उसका नाम राम रखा 
जो सबका भरण पोषण करें, भरत उसका नाम रखा 
जिसे देख शत्रु का नाश हो शत्रुघ्न सबसे छोटे भैया थे
जो हर क्षण हरि सेवा  करें हमारे ऐसे लक्ष्मण भैया थे  | 

Click Here